News

Current News

Friday, November 1, 2019

केंद्रीय विद्यालय में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

केंद्रीय विद्यालय के.रि.पु.ब. मुदखेड में अखंड भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की १४४ वि जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई   विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य श्री. प्रकाश गजभिये जी ने सभी शिक्षकों एवंम विद्यार्थीयोको एकता की शपथ ग्रहण कराई. इस अवसर पर श्री. राम श्रंगार प्रधानाध्यापक और श्री पी. इंगोले जी ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जिसमे सभी शिक्षकों एवंम विद्यार्थी शामिल थे

                आधुनिक भारत के  निर्माता और देश के आजादी की लड़ाई  के योद्धाओ में सरदार पटेल का नाम राजनितिक इतिहास में अग्रणी है स्वतंत्र भारत के प्रथम ग्रहमंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे सरदार पटेल को उनके द्वारा किये गए अदभूत कार्यो के लिए लोह पुरुष भी कहा जाता है

                स्वतंत्र भारत के बाद की मुख्य समस्या को उन्होंने बढ़ी सूझ बुझ कर दृढ़ता से सफलता पूर्वक सुलझाया उनकी इसी दृढ़ता और कार्य कुशलता से आज के आखंड भारत को  वर्त्तमान स्वरूप मिला सारा राष्ट्र उन्हें श्रेष्ट प्रशासक और राष्ट्र निर्माता के रूप में यद् करता है

                इसी उपलक्ष में विद्यालय के छात्रों द्वारा विविध कार्यकर्मो की प्रस्तुति दी गयी विद्यालय में चित्रकला, निबंध लेखन, नारा लेखन तथा विद्यालय के पुस्तकालय विभाग में सरदार पटेल के ग्रंथो का प्रदर्शन आदि का आयोजान किया गया था

                आदरणीय प्राचार्य जी ने आपने भाषण में कहा की आज पूरा भारत देश सरदार पटेल का कृत है और उनके जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाना ही  उन्हें सही श्रद्धांजलि  होगी  






No comments:

Post a Comment

PublicLibrary #Karnataka #InspiringStories #AnkeGowda #BookHeaven

Meet Anke Gowda, a 75-year-old book lover from Haralahalli village near Mysuru, Karnataka, whose unparalleled dedication transformed his pas...

Popular Posts